राजधानी दिल्ली में नाबालिग लड़की की चाकुओं से गोदकर हत्या, आरोपी बुलंदशहर से गिरफ्तार
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक युवक ने एक नाबालिग लड़की की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है. मामला दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके का है. जहां रविवार (28 मई) की रात एक युवक ने अपनी गर्लफेंड की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, हत्यारोपी युवक साहिल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 16 वर्षीय लड़की को पत्थर से कुचल कुचल कर मारने से पहले 40 बार चाकू से भी वार किया.
इस मामले में एडीसीपी आउटर-नॉर्थ राजा बंथिया ने कहा कि लड़की शाहबाद डेयरी में जे. जे. कॉलोनी की निवासी थी. वह सड़क पर बदहवास हालत में मिली. जब वह सड़क से गुजर रही थी तभी उसे लड़के ने रोक लिया और उसके बाद उसपर हमला कर दिया. लड़का और लड़की एक दूसरे को पहले से जानते थे, लेकिन कब से जानते थे यह जांच का विषय है. इस मामले की जांच के लिए 6 टीमें बनाई गई हैं.
हत्या से एक दिन पहले हुआ था दोनों का झगड़ा
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और शनिवार को उनके बीच झगड़ा हुआ था. रविवार को लड़की अपनी दोस्त के बेटे के जन्मदिन की पार्टी में जा रही थी तभी लड़के ने उसे रास्ते में रोका और उस पर हमला कर दिया. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम से ही पुष्टि होगी कि उस पर कितनी बार चाकू से वार किया गया. लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर शाहबाद डेयरी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
दिल्ली महिला और बच्चियों के लिए असुरक्षित- स्वाती मालीवाल
दिल्ली में हुई नाबालिग लड़की की हत्या पर दिल्ली महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है. दिल्ली महिला आयोग प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा कि मैंने इतना डराने वाला केस कभी नहीं देखा. दिल्ली महिलाओं और बच्चियों के लिए बहुत ही असुरक्षित और असंवेदनशील है. जिस दिन इस देश की पुलिस व्यवस्था सुधर जाएगी, उस दिन किसी की हिम्मत नहीं होगी कि किसी भी महिला या बच्ची के खिलाफ कुछ भी कर जाए. आज जो हो रहा है वे पूरी तरह से कानून व्यवस्था की असफलता को दिखाता है.