Weather Forecast: दिल्ली समेत उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट, अगले कुछ दिनों तक सुहावना रहेगा मौसम
Today Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मौसम फिर से बदल गया है. तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में चार जून तक मौसम सुहाना बना रहेगा. वहीं दूसरी ओर पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
आज यानी बुधवार 31 मई की सुबह भी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी का कहना है कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है. आईएमडी का कहना है कि, पश्चिमी यूपी के बड़ौत, बागपत और उधर पिलानी, भिवाड़ी, तिजारा और राजस्थान के खैरथल में भी अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना है.
इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
आईएमडी के मुताबिक, जून के महीने में पूरे भारत में बारिश 'सामान्य से नीचे' स्तर पर रहेगी. जबकि मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा जैसे राज्यों के साथ-साथ उत्तरी भारत के बड़े हिस्से में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
ऐसा रहेगा पहाड़ों पर मौसम
अगर बात करें पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की तो यहां अधिकतर हिस्सों में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई. वहीं आज (बुधवार) राज्य में अधिकतर तापमान 18 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ आज कई हिस्सों में बारिश के साथ बादल गरजते दिखेंगे. इसके अलावा हिमाचल में भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा. वहीं 5 जून तक राज्य में मौसम का मिजाज सुहाना बना रहेगा. इस दौरान ज्यादातर हिस्सों में बारिश के साथ न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है.