Alumni Meet At University of Lucknow: एलयू के पुरातन छात्रों ने विश्वविद्यालय की पुरानी यादें की ताज़ा

By Tatkaal Khabar / 05-06-2023 03:53:55 am | 8530 Views | 0 Comments
#

प्रकाशनार् लखनऊ विश्व विद्यालय समाजशास्त्र ‘‘दो दिवसीय एल्युमनाई मीट" पुराने दोस्त फिर मिले और खिले चेहरे   ‘‘दो दिवसीय एल्युमनाई मीट का समापन‘‘ दिनांक 04 जून 2023 लखनऊ: लखनऊ विश्व विद्यालय समाजशास्त्र पुरातन छात्र वेलफेयर एसोसिएषन (लुसावा) द्वारा आर0के0 मुखर्जी सभागार लखनऊ विश्व विद्यालय में अपना चतुर्थ पुरातन छात्र समागम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रो0 आभा अवस्थी पूर्व विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र रहीं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरान्त सभी पुरातन छात्रों ने अपने-2 विचार रखे इसमें मुख्य रूप से प्रो0 आभा अवस्थी, प्रो0 डी0आर0 साहू विभागाध्यक्ष, प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव, प्रो0 लता कुमारी, प्रो0 पूनम टण्डन (डीन छात्र कल्याण), प्रो0 सुधीर मल्होत्रा, 1966 बैच के डा0 ए0के0 कटियार एवं उनके पुत्र बिहार काडर के आई0पी0एस0 संजय रत्न कटियार, आई0पी0एस0 मनप्रीत दुग्गल, उ0प्र0 महिला कल्याण निगम के महाप्रबन्धक प्रवीण सिंह, प्रो0 विष्वनाथ मिश्रा, डा0 मनीन्द्र तिवारी, डा0 पवन मिश्रा, विधायक आषीष सिंह, पूर्व मंत्री रामसिंह राणा तथा 1967 बैच से लेकर 2010 के पुरातन छात्र छात्राओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किया। रंगारंग प्रस्तुतियांें के पश्चात पुरातत्व छात्र सुरेष कुषवाहा ने भोजपुरी गीत से समा बांधे रखा। लुसावा द्वारा मुख्य अतिथियों को सम्मानित करने के पश्चात मुख्य अतिथि एवं लुसावा पदाधिकारियों तथा विभागाध्यक्ष प्रो0 डी0आर0 साहू, रूपाली मुखर्जी एवं प्रीति निगम के द्वारा पूर्व पुरातन छात्र स्व0 बृजेन्द्र अग्रवाल की पत्नी को उनकी स्मृति में सम्मानित किया गया। चेयरमैन लुसावा डा0 योगेष द्वारा समागम में आये सभी पुरातन छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन लुसावा की उपाध्यक्षा प्रज्ञा चतुर्वेदी कार्यक्रम के अध्यक्षता लुसावा चेयरमैन डा0 योगेष तिवारी, कार्यकारणी अध्यक्ष डा0 सियाराम वर्मा ने की कार्यक्रम में प्रमुख रूप अखण्ड प्रताप सिंह, एषना, विषाल षुक्ला, अजय द्विवेदी, विजयपाल, पंखुडी बाजपेई, डा0ष्षालिनी यादव, डा0 डी0एस0 बाफिला चेयरमैन हिमालयन इंस्टीट्यूट सहित सम्मानित लोग उपस्थित रहे। आज दिनांक 05 जून 2023 को समागम के दूसरे दिन लखनऊ विश्व विद्यालय पुरातन छात्र वेलफेयर एसोसिएषन (लुसावा) के द्वारा सफल कार्यक्रम आयोजित करने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम के सहभागियों को सम्मानित किया गया। *Alumni Meet At University of Lucknow: एलयू के पुरातन छात्रों ने विश्वविद्यालय की पुरानी यादें की ताज़ा * लखनऊ विश्वविद्यालय से पढ़कर निकलने वाले पूर्व छात्र आज अलग-अलग मुकाम पर हैं। लेकिन आज भी एलुमिनाई मीट के माध्यम से साल में एक बार ही सही लेकिन मुलाकात होती है। जहां पुरानी यादें, बातें, किस्से एक बार फिर विश्वविद्यालय के पुराने दिनों की तस्वीर साझा करते हैं। कुछ इसी तरह, रविवार की शाम लखनऊ विश्वविद्यालय में राधा कमल मुखर्जी सभागार में जैसे-जैसे संध्या होती गई, समाजशास्त्र विभाग के पूर्व विद्यार्थियों की यादें ताजा होती गईं। महफिल-ए-मुलाकात में वर्तमान छात्रों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति से पूर्व विद्यार्थियों का मनोरंजन भी किया। हास्टल की जिंदगी अभिनय के माध्यम से मंच पर उतारी तो सभी खूब हंसे। लखनऊ यूनिवर्सिटी सोशियोलॉजी एलुमनाई वेलफेयर एसोसिएशन (लुसावा) की ओर से आयोजित भव्य शाम में मुख्य अतिथि, पुरातन छात्रा व पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. आभा अवस्थी ने कहा कि विभाग का सौभाग्य रहा कि शुरुआत में ही प्रो. राधा कमल मुखर्जी जैसे अच्छे प्रोफेसर मिल गए। इसके बाद जो विद्यार्थी यहां से निकले, वे अन्य विश्वविद्यालयों में समाजशास्त्र विभाग की नींव रखने वाले बने । रंगारंग प्रस्तुतियांें के पश्चात पुरातत्व छात्र सुरेष कुषवाहा ने भोजपुरी गीत से समा बांधे रखा। लुसावा द्वारा मुख्य अतिथियों को सम्मानित करने के पश्चात मुख्य अतिथि एवं लुसावा पदाधिकारियों तथा विभागाध्यक्ष प्रो0 डी0आर0 साहू, रूपाली मुखर्जी एवं प्रीति निगम के द्वारा पूर्व पुरातन छात्र स्व0 बृजेन्द्र अग्रवाल की पत्नी को उनकी स्मृति में सम्मानित किया गया। उन्होंने पुरातन छात्रों को आपस में आनलाइन जुड़े रहने के लिए कहा। लखनऊ विश्वविद्यालय पुरातन छात्र संगठन के जनरल सेक्रेटरी प्रो. सुधीर मेहरोत्रा ने बताया कि पुरातन छात्रों का अनुभव वर्तमान छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा । 1966-67 बैच के डा. आरके कटियार और उनके पुत्र 1991-94 बैच के संजय रत्न कटियार (बिहार कैडर में आइपीएस), पुरातन छात्र और शिक्षक प्रो. एके श्रीवास्तव, आइआरएस मनप्रीत दुग्गल, यूपी महिला कल्याण निगम के जनरल मैनेजर प्रवीण कुमार सिंह, प्रो. विश्वनाथ मिश्र व बिलग्राम मल्लावां के विधायक आशीष सिंह ने भी अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में 1967 बैच से लेकर 2000 बैच के पुरातन छात्र- छात्राएं शामिल हुए। विभागाध्यक्ष प्रो. डीआर साहू ने सभी का स्वागत किया। गायक व पुरातन छात्र सुरेश कुशवाहा ने भोजपुरी गीत से समां बांधे रखा। संयोजक योगेश तिवारी, शियाराम वर्मा, प्रज्ञा चतुर्वेदी रहे। रात्रि भोज के बाद फिर से मिलने के वादे के साथ सभी यहां से विदा हुए।