80 किलो का गाउन पहन अवॉर्ड शो में पहुंची उर्वशी रौतेला…

By Tatkaal Khabar / 25-06-2018 03:35:38 am | 28211 Views | 0 Comments
#

आईफा अवॉर्ड्स में उर्वशी ने अपने बेहतरीन ड्रैसिंग स्टाइल से लोगों को इंप्रेस किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इस दौरान पेस्टल कलर के गाउन में नजर आईं।उर्वशी ने डिजाइनर अर्चना कोचर का गाउन पहना था, जिसपर हैवी एम्बॉइडरी वर्क किया हुआ था। गाउन में वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी उर्वशी ने अपने इस लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की। उर्वशी के इस लुक की खास बात यह थी कि उन्होंने 80 किलो का गाउन पहना हुआ था।
IIFA 2018 80         Urvashi Rautela

इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ उर्वशी ने कैप्शन लिखा, ‘मुझे लग रहा है कि मैं इस 80 किलो के खूबसूरत गाउन को पहनकर आज रात बेहोश हो जाऊंगी। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर की, जिसमें वह हैवी गाउन को पहनकर धीरे-धीरे इवेेंट की ओर जाती हुई नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि उर्वशी को आखिरी बार ‘हेट स्टोरी 4’ में नजर आई थी।