रातों रात सफ़ेद बालों को करे एकदम काला

By Tatkaal Khabar / 28-04-2018 03:07:39 am | 30478 Views | 0 Comments
#

लाइफस्टाइल की वजह से अक्सर लोगों को कम उम्र में ही सफेद बालों की समस्या से परेशान होना पड़ता है। अगर आप भी अपने उम्र से पहले हुए सफेद बालों से परेशान है और हर हेयर प्रॉडक्ट्स करने थक चुके है तो आज हम आपको एक घरेलू नुस्खा बताएंगे, जो आपके सफेद बालों को काला करने में मदद करेगा। आपको इसका रिजल्ट भी हफ्ते भर मे नजर आने लगेगा।  
Image result for for grey hair applying potato pack

पैक बनाने की सामग्री
3-4 आलू के छिलके 
जरूरतनुसार लैवेंडर तेल 
 पैक बनाने का तरीका
आलू के छिलके निकाल लें और उन्हें ठंडे पानी में डाले। अब इन्हें पैन में डालकर अच्छे से उबाल लें। जब यह पूरी तरह उबल जाए तो इसे 5 से10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाए। अब इस मिश्रण को थोड़ी देर के लिए ठंडा होने के लिए रख दे। अब इस मिश्रण को जार में डाले और इसमें कुछ बूंदे लैवेंडर ऑयल की डाल दे।
 पैक इस्तेमाल करने का तरीका
इस मिश्रण स्‍कैल्‍प पर धीरे-धीरे लगाकर थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अपने बालों की 5 मिनट मसाज करे और 30 मिनट ऐसे ही छोड़ दें। बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें।