माहिरा खान का कांन्स में डेब्यू स्टाइलिश अंदाज में आईं नजर….

By Tatkaal Khabar / 14-05-2018 04:52:44 am | 22701 Views | 0 Comments
#

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने 2018 कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया. कान्स में माहिरा ने पहले ही दिन अपने स्टाइलिश अंदाज से सुर्खियां बटोरीं. सभी आउटफिट में वे बेहद ग्लैमरस नजर आईं.
   Cannes

पहले दिन के लिए उन्होंने chic लुक चुना. वो हॉल्टर नेक टॉप और व्हाइट पैंट में नजर आईं. इस लुक को उन्होंने फ्लोरल प्रिंट shrug के साथ कंप्लीट किया. स्टेटमेंट ईयरिंग्स और हेयरबन उनके लुक को पूरा कर रहे हैं.
   Cannes

कान्स में माहिरा के इस स्टाइलिश लुक की सभी ने तारीफ की.
   Cannes

एक्ट्रेस का सेकेंड लुक भी चर्चा में रहा. उन्होंने येलो टॉप के साथ हाई वेस्ट ब्लू पैंट पहनी. व्हाइट बेल्ट और गोल्डन डैंगलिंग ईयरिंग्स उनके लुक को पूरा कर रहे हैं.


   Cannes

व्हाइट बेस के साथ मल्टी कलर प्रिंट के इस आउटफिट में एक्ट्रेस का बिंदास अंदाज देखने को मिल रहा है पीच कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में एक्ट्रेस का स्वैग देखते ही बनता है. इस लुक को उन्होंने ब्लैक बैली और सनग्लासेज के साथ कंप्लीट किया है.
   Cannes


माहिरा खान 14 मई को कान्स के रेड कारपेट पर वॉक करेंगी. इसी दिन न्यूली वेड ब्राइड सोनम कपूर भी रेड कारपेट पर नजर आएंगीं.

   Cannes