IND vs AUS, Day 3: भारत ने पहली पारी में बनाये 296 रन, ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों की बढ़त

By Tatkaal Khabar / 09-06-2023 03:33:53 am | 5437 Views | 0 Comments
#

WTC Final, IND vs AUS, Day 3: लंदन के द ओवल ग्राउंड पर मैदान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला चल रहा है। तीसरे दिन भारतीय पारी 296 रनों के स्कोर पर सिमट गई। टीम की ओर से अजिंक्य रहाणे और शार्दूल ठाकुर ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत को शर्मनाक स्थिति से बाहर निकाला। कल के 5 विकेट पर 151 रनों के स्कोर से आगे खेलते हुए भारत ने पहले ही ओवर में अपना छठा विकेट गंवा दिया। विकेटकीपर केएस भरत दूसरी ही गेंद पर आउट होकर पैवेलियन लौट गये। उसके बाद अजिंक्य रहाणे और शार्दूल ठाकुर ने टिककर बल्लेबाजी की और भारत को फॉलोऑन से खतरे से बचा लिया। अजिंक्य रहाणे ने शानदार 89 रन बनाये और शतक से चूक गये। वहीं शार्दूल ठाकुर ने 51 रन बनाये।

दूसरे दिन का खेल
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने करीह डेढ़ दिनों तक खेलते हुए 469 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आई। दिन की समाप्ति पर टीम ने सिर्फ 151 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिये थे। रवीन्द्र जडेजा के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका। कप्तान रोहित शर्मा (15 रन), शुभमन गिल (13 रन), चेतेश्वर पुजारा (14 रन) और विराट कोहली (14 रन) सस्ते में आउट हो गये। अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 71 रनों की अहम साझेदारी हुई। लेकिन दिन के आखिर में जडेजा भी 48 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गये।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत 469 रन लगाए थे। अभी उनके पास 173 रनों की बढ़त है। ऐसे में उनकी कोशिश होगी कि तेज खेलते हुए भारत के सामने ज्यादा से ज्यादा रनों का लक्ष्य रखा जाए, ताकि अगली पारी में उन्हें ऑलआउट कर मैच जीता जा सके। बता दें कि अभी दो दिनों का खेल बाकी है।