Akash Ambani Daughter Name: आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने वेदा रखा लाडली का नाम

By Tatkaal Khabar / 09-06-2023 04:07:03 am | 5290 Views | 0 Comments
#

Akash Ambani-Shloka Mehta Daughter Name: आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने अपनी नवजात बच्ची का नाम वेदा रखा है. दंपति का पहले से ही एक बेटा पृथ्वी है, जिसका जन्म दिसंबर 2020 में हुआ था. अंबानी परिवार ने अपनी पोती के आगमन पर खुशी व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ वेदा के आने की घोषणा की.
Shloka Mehta And Akash Ambani Announce Their Daughter Name Veda Akash Ambani       -
'वेद' नाम का मतलब क्या होता है?

वेद संस्कृत में एक लड़की का नाम है जिसका अर्थ है ज्ञान या ज्ञान और हिंदू धर्म के अनुयायियों के बीच लोकप्रिय है. वेद प्रारंभिक भारतीय शास्त्रों के पवित्र लिखित ग्रंथ हैं जो धर्म का आधार बनते हैं. वे संस्कृत साहित्य के सबसे पुराने रूपों में से हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वे प्राचीन विद्वानों द्वारा लिखे गए थे. वेद नाम का मतलब पवित्र ज्ञान, धन, कीमती, चार दार्शनिक ग्रंथों अंतर्निहित हिंदू धर्म होता है.
पृथ्वी ने किया बहन वेदा का वेलकम

अंबानी परिवार की तरफ से खूबसूरत सा कार्ड शेयर किया गया है, जिसमें नाम रिवील किया गया है. कार्ड में अंबानी और मेहता परिवार के सभी सदस्यों के नाम लिखे गए हैं. लेकिन सबसे ज्यादा जोर दिया गया है पृथ्वी अंबानी के नाम पर जिन्होंने अपनी छोटी बहन के नाम को अनाउंस किया है.

अंबानी परिवार की नन्हीं परी की एक झलक पाने के लिए सभी बेकरार हैं. कुछ समय पहले ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें नीता अंबानी की गोद में बच्ची दिख रही थी. कहा गया कि ये श्लोका अंबानी के अस्पताल से घर आने के दौरान की थी.