Bihar: टल गया बड़ा हादसा, गरीब रथ एक्स्प्रेस के एसी कोच में लगी आग, कूदकर भागने लगे थे यात्री
देश के लोकप्रिय ट्रेनों में से एक गरीब रथ एक्सप्रेस में आज बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल, समस्तीपुर-बरौनी रेल खंड के दलसिंहसराय और नाजिरगंज रेलवे स्टेशन के बीच गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के जेड-3 बोगी में आग लग गई। आग की सूचना के साथ ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि यात्रियों और ग्रामीणों की समस्त आरी से आग पर काबू पाया गया। इस मामले में किसी के घायल किया हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
टल गया बड़ा हादसा
बोगी में आग लगने के साथ ही इसकी सूचना ट्रेन चालक को दी गई। ट्रेन को तुरंत रोक लिया गया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू करने में काफी मदद की है। बाद में इस बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया गया। कुल मिलाकर देखें तो यात्रियों और ग्रामीणों के सूझबूझ की वजह से गरीब रथ एक्सप्रेस धू-धू कर जलने से बच गई वरना स्थिति और भी खतरनाक हो सकती थी। लेकिन ट्रेन की रफ्तार धीमी होने के साथ ही कुछ यात्री कूदकर निकलने की कोशिश भी करने लगे। ट्रेन में कई लोग ऐसे भी थे जो पूरी तरीके से घबरा चुके थे।
आग पर काबू पा लिया गया
समस्तीपुर के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया, "कोई नुकसान नहीं हुआ है। आग पर काबू पा लिया गया। लोग बिल्कुल सुरक्षित हैं। यात्रियों को दूसरी बोगी में शिफ्ट किया गया है।" हालांकि, कुछ लोगों ने बताया कि रात से ही बोगी में इस तरह की समस्याएं आ रही थी। शिकायत के बाद भी इसका समाधान नहीं किया गया। दलसिंहसराय से ट्रेन जैसे ही खुली, अचानक बदबू तेज हो गई जिसकी वजह से उन्हें 39 नंबर रेलवे गुमटी के पास ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया। रेलवे की ओर से दावा किया गया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।