WTC 3: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण (2023-25) के शेड्यूल का आधिकारिक एलान.भारत को मिला मुश्किल टास्क

By Tatkaal Khabar / 14-06-2023 04:36:20 am | 5012 Views | 0 Comments
#

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज से होगी। ऑस्ट्रेलिया 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट बर्मिंघम में खेलेगा

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण (2023-25) के शेड्यूल का आधिकारिक एलान हो गया है। आईसीसी ने बुधवार (14 जून) को कार्यक्रम की घोषणा की। तीसरे संस्करण की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज से होगी। ऑस्ट्रेलिया 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट बर्मिंघम में खेलेगा। उसके बाद लॉर्ड्स, लीड्स, मैनचेस्टर और ओवल में बाकी बचे चार मैच खेले जाएंगे।

भारतीय टीम की बात करें तो इस चक्र उसे मुश्किल ड्रॉ मिला है। उसे वेस्टइंडीज के अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। वहीं, भारत अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।

टीम इंडिया के किस टीम के खिलाफ कितने मैच?
भारतीय टीम विदेशी दौरों पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी। वहीं, घरेलू मैदान पर उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड की टीम पांच मैचों के लिए भारत आएगी। वहीं, बांग्लादेश भारतीय जमीन पर दो टेस्ट खेलेगा।

ऑस्ट्रेलिया का यह है शेड्यूल
मौजूदा टेस्ट चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के दौरे पर पांच टेस्ट खेलेगी। उसे इस चक्र में न्यूजीलैड और श्रीलंका का दौरा भी करना है। इस दौरान दो-दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वहीं, घर में कंगारू टीम भारत के खिलाफ पांच, पाकिस्तान के खिलाफ तीन और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट खेलेगी।