तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मनकामेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना

By Tatkaal Khabar / 16-06-2023 02:51:36 am | 3916 Views | 0 Comments
#

रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह का तीन दिवसीय लखनऊ दौरा सबका साथ-सबका विकास के संदेश के साथ शुरू हुआ। लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह पहले सीधे नदवा कालेज पहुंचे। यहां मुस्लिम धर्मगुरूओं के अलावा उन्होंने यहां पढ़ने वाले तालिब से भी बातचीत की।
राजनाथ सिंह ने बताया कि कैसे मुस्लिम समाज के लिए भी उनकी सरकार ने भलाई के काम किए हैं। यहां उनके साथ मेयर सुषमा खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे। नदवा से निकलने के बाद वह मनकामेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां महंत दिव्या गिरी ने पूजा-अर्चना कराई। पक्का पुल के पास लेटे हुए हनुमानजी के मंदिर में भी वह दर्शन के लिए पहुंचे। यहां मंदिर प्रशासन ने उनको लेटे हुए हनुमानजी की तस्वीर व गदा को प्रतीक चिंन्ह के रूप में भेंट किया। रक्षामंत्री का लोगों से कहना है कि लखनऊ को विश्वस्तरीय बनाने के लिए वह प्रयासरत हैं।