रोहित शर्मा से टेस्ट कप्तानी छीनने की जय शाह ने कर ली तैयारी,जानिए कौन कप्तानी की रेस में है आगे

By Tatkaal Khabar / 19-06-2023 03:13:16 am | 4871 Views | 0 Comments
#

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया को WTC के फाइनल में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से  धूल चटा दी. जिसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. इस मैच में मिली हार के फैंस उन्हें कप्तानी से हाटाए जाने की मांग कर रहे हैं. अगर बीसीसीआई रोहित को कप्तानी से हटा देता तो इस खिलाड़ी को भविष्य में टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.


रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. रोहित ने टेस्ट प्रारूप में लगभग 1 साल से कोई शतकीय पारी नहीं खेली है. जबकि इस प्रारूप में कप्तानी के रूप में कोई असरदार साबित नहीं हुए है. जिसकी वजह से उनकी कप्तानी पर खतरा मंडराने लगा है?  ऐसे में रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज दौरे पर क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. अगर भारत बेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा तो बीसीसीआई उनसे कप्तानी का पद छीन सकता है.

ना पंत-ना गिल, अब ये दिग्गज खिलाड़ी बन रहा टेस्ट कैप्टन

अगर बीसीसीआई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वर्कलोड कम करते हुए टेस्ट प्रारूप में उनसे कप्तानी छीन लेता है. तो ऐसे में बड़ा सवाल यह कि उनकी जगह किस खिलाड़ी को इस पद के लिए नियुक्त किया जाएगा? ऋषभ पंत कार दुर्घटना के बाद से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. जबकि शुभमन गिल को कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है. ऐसे में बीसीसीआई के सामने कप्तानी को लेकर कड़ी चुनौती होगी कि वह किसे कप्तान बनाएं.

ऐसे मे श्रेयर अय्यर (Shreyas Iyer) को टेस्ट प्रारूप मे भारत का कप्तान बनाया जा सकता है. उनके पास कप्तानी करने का अनुभव है. वह आईपीएल में केकेआर के कप्तान है. इस दौरान उन्होंने बेहतरीन लीडरशिप दिखाते हुए अपनी काफी मैच जीताए. श्रेयर अय्यर ने आईपीएल में 55 मैचों में कप्तानी की हैं. जिसमें 27 में जीत 26 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जबकि इस दौरान 2 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकल पाया.