चीन के बारबेक्यू रेस्तरां में हुआ भीषण विस्फोट, 31 लोगों की मौत

By Tatkaal Khabar / 22-06-2023 04:29:30 am | 5379 Views | 0 Comments
#

चीन के उत्तर-पश्चिमी निंग्ज़िया क्षेत्र में बुधवार की रात को एक बारबेक्यू रेस्तरां में हुए गैस विस्फोट में 31 लोगों की मौत गई। इसके साथ ही 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बारबेक्यू रेस्तरां में यह विस्फोट लगभग रात 8:40 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि उस वक्त रेस्तरां के आस-पास मौजूद लोग ड्रैगन बोट फेस्टिवल की तैयारी में जुटे हुए थे। बता दें कि चीन के जिस क्षेत्र में विस्‍फोट हुआ, वहां बड़ी संख्‍या में मुस्लिम आबादी है।

गुरुवार को, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घायलों के हर संभव बचाव और उपचार और सुरक्षा में व्यापक बदलाव का आह्वान किया। शी ने दुर्घटना के कारण का जल्द से जल्द पता लगाने और संबंधित लोगों को कानून के अनुसार जवाबदेह ठहराने के प्रयासों का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों और संबंधित विभागों को सभी प्रकार के जोखिमों और छिपे खतरों की जांच करनी चाहिए और उन्हें ठीक करना चाहिए। शी के निर्देश के तहत, बचाव प्रयासों का मार्गदर्शन करने के लिए केंद्र सरकार के कई अंगों से बना एक कार्य समूह घटनास्थल पर भेजा गया है।
दुर्घटना के कारण जांच के अधीन है।

बता दें कि यह विस्फोट गुरुवार से शुरू हो रहे चीन के ड्रैगन बोट उत्सव की दो दिवसीय छुट्टी की पूर्व संध्या पर हुआ। कथित तौर पर रेस्तरां छुट्टियों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था। इस धमाके से आसपास की इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए चार चिकित्सा विशेषज्ञ संयुक्त कार्य दल के साथ घटनास्थल पर गए।

रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय बचाव दल ने 102 लोगों और 20 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा और बचाव अभियान गुरुवार तड़के समाप्त हो गया। चीन में लगभग 20 मिलियन मुस्लिम हैं, जो ज्यादातर उइगर हैं, जो तुर्क मूल का एक जातीय समूह हैं और हुई मुस्लिम हैं जो चीनी जातीय मूल के हैं।