दिल्ली में दिनदहाड़े गन पॉइंट पर डिलीवरी एजेंट से 2 लाख लूटे, केजरीवाल ने उपराज्यपाल से मांगा इस्तीफा

By Tatkaal Khabar / 26-06-2023 02:10:14 am | 21024 Views | 0 Comments
#

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रगति मैदान क्षेत्र में बाइक सवार हमलावरों द्वारा बंदूक की नोक पर एक डिलीवरी एजेंट से कथित तौर पर दो लाख रुपये लूटने की घटना पर सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के इस्तीफे की मांग की है। एक ट्वीट में केजरीवाल ने कहा कि एलजी को इस्तीफा दे देना चाहिए। बागडोर ऐसे हाथों में सौंपी जाएं,जो दिल्‍ली को सुरक्षा प्रदान कर सके। अगर केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकती, तो इसे हमें सौंप दे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता, पटेल साजन कुमार, जो चांदनी चौक में ओमिया एंटरप्राइजेज में डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करते हैं, उन्‍होंने इस घटना की लिखित शिकायत तिलक मार्ग पुलिस स्‍टेेशन में दी। शिकायतकर्ता कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त जिगर पटेल के साथ कैश से भरा बैग देने के लिए गुरुग्राम (हरियाणा) जा रहा था। उन्होंने लाल किला से एक ओला कैब किराए पर ली और रिंग रोड पर गुड़गांव जाते समय, जब वे टनल में दाखिल हुए, तो दो मोटरसाइकल पर चार लोगों ने उनकी कैब को रोक लिया।

इसके बाद बंदूक की नोक पर उनका बैग लूट लिया जिसमेे लगभग डेढ़ से 2 लाख रुपये थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पी‍डि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम बनाई गई है। मामले की जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि यह टनल लगभग 1.5 किलोमीटर लंबा है। 16 सिक्योरिटी गार्ड टनल की सुरक्षा करते हैं। यह टनल नई दिल्ली को सराय काले खां और नोएडा से जोड़ती है। घटना के वक्त टनल की एंट्री और एग्जिट पर दो सिक्योरिटी गार्ड तैनात थे।