Bank Holidays: 29 जून को इन 26 राज्यों में बंद रहेंगे सभी बैंक

By Tatkaal Khabar / 27-06-2023 03:57:37 am | 6544 Views | 0 Comments
#

भारतीय रिजर्व बैंक की 29 जून को बैंकों की छुट्टी की डिटेल्स आ चुकी है. इस दिन देश के 26 राज्यों में सभी बैंक बंद रहने वाले हैं. इसकी वजह 28 और 29 जून में देशभर में बकरीद का त्यौहार मनाया जाना है. ऐसे में कुछ जगहों पर 28 जून को भी बैंक बंद रह सकते हैं. इसी के साथ जुलाई के महीने में अलग-अलग राज्यों में महीने के 31 दिन में से कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. ये है बैंक की छुट्टियों की पूरी डिटेल

इस्लामी रीति-रिवाजों के मुताबिक बकरीद का त्यौहार ‘माह-ए-जिलहिज्ज’ का चांद नजर आने के 10 दिन बाद मनाया जाता है. इस साल ये चांद 19 जून को दिखा है, ऐसे में बकरीद का त्यौहार अधिकतर राज्यों में 29 जून को ही मनाया जाएगा. हालांकि कुछ राज्य इसे 28 जून को भी मना सकते हैं. इसलिए आपको अगर बैंक से जुड़ा कोई काम है तो अपने राज्य की छुट्टी के हिसाब से निपटा लें.

28 जून को इन शहरों में बंद रह सकते हैं बैंक
देश के कुछ शहरों में बैंकों की बकरीद पर छुट्टी 28 जून को भी रह सकती है. इसमें बेलापुर, जम्मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम जैसे शहर शामिल हैं. अगर इन शहरों में 28 जून को बैंक बंद नहीं रहते हैं, तो ये 29 जून को तो निश्चित तौर पर बंद रहेंगे.

देश में महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर, केरल, त्रिपुरा, मिजोरम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, असम, मणिपुर, आंध्र प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मणिपुर, तेलंगाना और गुजरात राज्य में 29 जून को बैंक बंद रहेंगे.

आरबीआई की ऑफिशियल छुट्टी की लिस्ट के हिसाब से इस दिन सभी राज्यों में बैंक की शाखाओं में कोई काम नहीं होगा. लॉन्ग वीकेंड पड़ने की वजह से इस मौके पर कई लोगों ने बाहर घूमने का भी प्लान बनाया है. बैंकों में 30 जून को सामान्य नियमों के हिसाब से काम होगा. जबकि जुलाई का महीना शुरू होने के अगले दिन ही संडे होने की वजह से बैंकों की छुट्टी रहेगी.