वेस्टइंडीज पहुंची टीम इंडिया, जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं प्लयेर्स

By Tatkaal Khabar / 03-07-2023 04:23:21 am | 5032 Views | 0 Comments
#

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की धरती पर कदम रख दिया है। बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी बारबाडोस में जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। ईशान किशन को कैरेबियाई देश पहुंचते ही अहम जिम्मेदारी भी सौंपी गई है          Pics  WI vs IND 3rd  ODI Indian players enjoy a day off at Trinidad and Tobago beach

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में भारतीय खिलाड़ी समुद्र के किनारे वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में विराट कोहली समेत सभी प्लेयर्स बेहद चिल मूड में दिखाई दे रहे हैं। ईशान किशन वीडियो में कैमरामैन की स्पेशल भूमिका में नजर आ रहे हैं। ईशान नए रोल में बेहद कूल दिख रहे हैं और अपने काम को काफी एन्जॉय कर रहे हैं।

ऐसा है वेस्टइंडीज दौरे का शेड्यूल
भारतीय टीम वेस्टइंडीज से दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज में भिड़ेगी। कप्तान रोहित की अगुआई में टीम इंडिया दौरे का आगाज टेस्ट सीरीज से करेगी, जिसका पहला मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट मैच का आगाज 20 जुलाई से होगा। वहीं, वनडे सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी और आखिरी मुकाबला 1 जुलाई को खेला जाएगा। टी-20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से होगी और लास्ट मुकाबला 13 अगस्त को खेला जाना है।Watch Indian players were seen having a lot of fun in West Indies the  entire team including Virat Kohli played volleyball - Bollywood Wallah
भारतीय टीम एक महीने के लंबे ब्रेक के बाद वेस्टइंडीज का दौरा करने पहुंची है। इंग्लैंड की धरती पर खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। कंगारू टीम के आगे भारतीय बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा था, जबकि गेंदबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। ऐसे में डब्ल्यूटीसी फाइनल की हार को भुलाकर टीम कैरेबियाई दौरे पर दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी।

वेस्टइंडीज का टूटा है सपना
वहीं, वेस्टइंडीज का भारत की धरती पर होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप को खेलने का सपना चकनाचूर हो गया है। आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर में कैरेबियाई टीम को नीदरलैंड और स्कॉटलैंड जैसी टीमों ने हार का स्वाद चखाया।