हरिद्वार : बारिश के बीच जारी है कांवड़ यात्रा, हर मोर्चे पर मुश्तैदी से जुटी है पुलिस

By Tatkaal Khabar / 08-07-2023 03:23:42 am | 4947 Views | 0 Comments
#

शनिवार भारी बारिश के चलते पूरे जिले में सड़कें पानी-पानी हो गई। भारी बारिश के बीच भी कांवड़ यात्रियों का जोश कम नहीं हुआ, बड़ी संख्या में कांवड़ गंगाजल लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं।

भारी वर्षा के चलते कहीं पेड़ गिरने की खबर है तो कहीं मकान की छत ही गिर पड़ी जिससे पत्नी-पत्नी घायल हो गई। ज्वालापुर के मोहल्ला घोसियान में घर में सो रहे एक पति पत्नी के ऊपर छत का मलबा आ गिरा। वहीं दूसरी और पेड़ गिरने की वजह से बाधित सड़क मार्ग को वुडन कटर की सहायता से पुलिस ने खोला। वहीं, शनिवार को बड़ी संख्या में पहुंचे कांवड़ियों के लिए पुलिस व्यवस्था में जुटी रही।

इस बीच कांवड़ यात्रा के दौरान नदी में डूबते कांवड़ियों को बचाने और लापता लोगों की तलाश में भी हरिद्वार पुलिस आगे रही। शंकराचार्य चौक पर एक बच्चे कपिल उम्र लगभग 09 साल जो अपने परिजनों से बिछड़ गया था पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए उसके परिजनों अजय (भाई संगमविहार दिल्ली) को ढूढ़ कर उनके सुपुर्द किया।

बिजनौर से चंडी देवी माता के दर्शन  के लिए आए परिवार की पांच साल की बेटी गायब हो पुलिस ने बस कुछ ही मिनटों में बालिका को ढूंढ़कर परिजनों के सुपुर्द किया। बता दें कि  शुक्रवार की देर रात नगला इमरती हाईवे पर रेलवे ब्रिज के निकट एक ट्रक ने दिल्ली के कांवड़ यात्रियों के लोडर को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक समेत 10 लोग घायल हो गए। जिनमें नौ कांवड़ यात्री शामिल हैं।, मामले में पुलिस त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाया और बीच बचाव किया ।

बता दें कि मौसम विभाग की ओर से आज भी प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ने और कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता दें कि कांवड़ मेले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने कांवड़ मेले के मद्देनजर कक्षा 1-12 तक के सभी स्कूलों को 10-17 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है।