लखनऊ और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज भी होगी भारी बारिश! रहेगा ऑरेंज अलर्ट

By Tatkaal Khabar / 10-07-2023 02:51:08 am | 4544 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से यह जानकारी दी गई है. राज्य के कई जिलों में रविवार देर रात जम कर बारिश हुई है. भारी बारिश की वजह से प्रदेश के कुछ जिले ऐसे हैं जहां पर स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है.

यही नहीं, राजधानी लखनऊ में भी रविवार रात की भारी बारिश को देखते हुए यहां के जिलाधिकारी (डीएम) की ओर से छुट्टी घोषित करने पर मंथन चलता रहा. हालांकि रात लगभग 10.30 बजे डीएम की ओर से यह सूचना दी गई कि लखनऊ के स्कूलों में सोमवार को छुट्टी नहीं रहेगी. बता दें कि, लखनऊ में बीती रात भारी बारिश हुई है. आज यानी सोमवार की सुबह से भी मौसम काफी खराब है. यहां रुक-रुक कर बारिश हो रही है. काले बादलों ने पूरे शहर को अपने आगोश में ले रखा है.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि सोमवार को भी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश होगी. वहीं, कुछ जिलों में रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रहेगी. उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को तराई बेल्ट में भारी बारिश की संभावना है, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट मौसम केंद्र की ओर से जारी किया जाएगा.

लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 42 बारिश मिलीमीटर नजीबाबाद में दर्ज की गई. इसके अलावा 12 मिलीमीटर वाराणसी, 39 मिलीमीटर झांसी, 56 मिलीमीटर मेरठ और 67 मिलीमीटर बारिश मुजफ्फरनगर और 25 मिलीमीटर बारिश अलीगढ़ में रिकॉर्ड की गई है.