GST Council Meeting: सिनेमा हॉल में अब खाना सस्ता, ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगेगा

By Tatkaal Khabar / 11-07-2023 03:47:40 am | 10492 Views | 0 Comments
#

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को नई दिल्ली में परिषद की 50वीं बैठक के समापन के बाद कहा कि वस्तु एवं सेवा कर परिषद ने ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़ और कैसीनो पर पूर्ण मूल्य पर 28% जीएसटी लगाने का फैसला किया है। इस बात पर विचार-विमर्श हुआ कि क्या दांव के अंकित मूल्य, सकल गेमिंग राजस्व या केवल प्लेटफ़ॉर्म शुल्क पर 28% जीएसटी लगाया जाए।


ऑनलाइन गेमिंग स्टॉक फोकस में रहेंगे

50वीं जीएसटी परिषद की बैठक के बाद बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान ऑनलाइन गेमिंग स्टॉक फोकस में रहेंगे। एक झटके में परिषद ने ऑनलाइन गेमिंग के पूर्ण मूल्य पर 28% जीएसटी दर लगाने का फैसला किया।

सिनेमा हॉल में परोसे जाने वाले खाने पर जीएसटी दर घटाई गई

फिल्म प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक में सिनेमा हॉल में परोसे जाने वाले भोजन पर जीएसटी दर को घटाकर 5% करने का निर्णय लिया गया। पहले जीएसटी दर 18 फीसदी थी।

 ऑनलाइन गेमिंग और दांव पर जीएसटी की मुख्य बातें

- काउंसिल ने ऑनलाइन गेमिंग के मामले में कौशल और मौका के खेल के अंतर को खत्म करने का फैसला किया।

- ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और घुड़दौड़ पर 28% जीएसटी दर लगाई जाएगी।

- कर की दर प्रवेश बिंदु पर दांव के पूर्ण अंकित मूल्य पर लगाई जाएगी।

- जीएसटी कानून में बदलाव किया जाएगा कि ये तीनों सप्लाई लॉटरी और सट्टेबाजी की तरह कार्रवाई योग्य दावे नहीं हैं।

- जीएसटी कानून में संशोधन के बाद बदलाव लागू होंगे।