वीडियो गेम की लत बच्चो के लिए घातक
वीडियो गेम की लत की वजह से लोग अपने प्रियजनों से दूर होने लगते हैं और इसकी लत की वजह से नींद और शारीरिक गतिविधियों में कमी की समस्या भी उत्पन्न होने लगती है।हार्ट केअर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल ने कहा, 'ऐसे लक्षणों पर कम से कम 12 महीने तक निगाह रखनी चाहिए।धीरे धीरे, ऐसे व्यक्ति परिवार के सदस्यों से बातचीत कम कर देते है, क्योंकि उनमें से हरेक किसी न किसी स्क्रीन पर आंखें गड़ाये बैठे रहते हैं।