वीवीएस लक्ष्मण बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच, आयरलैंड दौरे पर संभालेंगे कमान

By Tatkaal Khabar / 18-07-2023 02:30:08 am | 4292 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां टीम के हेड कोच पूर्व कप्तान राहुल द्रविड हैं। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक आयरलैंड दौरे पर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

वीवीएस लक्ष्मण को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे का शानदार आगाज किया। डोमिनिका टेस्ट में जीत हासिल करके भारतीय टीम ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे और फिर 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज भी खेलनी है। इसके बाद भारतीय टीम आयरलैंड दौरे के लिए रवाना होगी। जहां टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड को आराम दिया जा सकता है। वहीं एनसीए  के चीफ वीवीएस लक्ष्मण को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

हेड कोच की भूमिका में हो सकते हैं लक्ष्मण

भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ अगस्त महीने में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। ये टी-20 मुकाबले 18, 20 और 23 अगस्त को डबलिन में खेले जाएंगे। इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नियमित हेड कोच राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ को आराम दे सकता हैं। राहुल द्रविड की जगह वीवीएस लक्ष्मण टीम के हेड कोच की भूमिका निभा सकते हैं।

हार्दिक संभालेंगे टीम की कमान

आयरलैंड दौरे के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन यह तो तय है कि टी20 फॉर्मेट की कमान एक बार फिर हार्दिक पांड्या के ही हाथों में होगी। भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर टीम का चयन करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक आयरलैंड दौरे के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया जाएगा। वो अब फिट हो चुके हैं और उन्होंने मैदान पर वापसी करने के लिए प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।