वेस्टइंडीज / भारत: विराट कोहली ने लगाया 29वां टेस्ट शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विरुद्ध क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया है। यह कोहली के टेस्ट करियर का 29वां और अंतरराष्ट्रीय करियर का कुल 76वां शतक है।
उनके शतक की मदद से भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 300 रनों का आंकड़ा पार कर चुकी है।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रही कोहली की पारी
पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 87 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद रहने वाले कोहली ने दूसरे दिन के पहले सत्र के दौरान शतक पूरा किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जब भारतीय टीम ने 153 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब कोहली बल्लेबाजी के लिए आए। उन्हें शुरुआत में रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा।
इस बीच उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की।
कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरे किए 1,000 टेस्ट रन
यह कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में तीसरा शतक है। अपनी इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 1,000 टेस्ट रन भी पूरे किए हैं।
बता दें कि वह इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के विरुद्ध 1,000 से अधिक टेस्ट रन बना चुके हैं।
इससे पहले वह कैरेबियाई टीम के विरुद्ध 6 अर्धशतक और एक दोहरा शतक (200 रन) भी जड़ चुके हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली
दूसरे टेस्ट के पहले दिन के दौरान ही कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों के मामले में जैक्स कैलिस (25,534) को पीछे छोड़ दिया था।
वह अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ सचिन तेंदुलकर (34,357), कुमार संगाकारा (28,016), पोंटिंग (27,483) और जयवर्धने (25,957) हैं।
कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन (100 शतक) के बाद दूसरे सर्वाधिक शतक (76) लगाने वाले बल्लेबाजी हैं।
500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने कोहली
यह कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर का 500वां मैच है, जिसमें उन्होंने शतक लगाया है। इसके साथ ही वह 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। वह 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले विश्व के 9वें और भारत के चौथे खिलाड़ी बने हैं।
कोहली ने टेस्ट शतकों के मामले में ब्रैडमैन की बराबरी की
कोहली के टेस्ट करियर का यह 29वां शतक है। उन्होंने टेस्ट शतकों के मामले में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (28), दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (28) और ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क (28) को पीछे छोड़ दिया है।
उन्होंने टेस्ट शतकों के मामले में पूर्व महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन (29) की बराबरी कर ली है।
सक्रिय खिलाड़ियों में उनसे ज्यादा टेस्ट शतक सिर्फ स्टीव स्मिथ (32) और जो रूट (30) के नाम पर हैं।