3rd टर्म में 3rd नंबर पर होगी देश की इकोनॉमी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By Tatkaal Khabar / 26-07-2023 04:14:18 am | 8753 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) परिसर ‘भारत मंडपम’ का उद्घाटन किया. यह परिसर इस साल सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान विश्व नेताओं की मेजबानी करेगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘तीसरे टर्म में भारत की इकोनॉमी 3rd नंबर पर होगी और ये मोदी की गारंटी है.’

पीएम मोदी ने यहां कहा, ‘भारत वर्ल्ड इकोनॉमी में 10वें नंबर पर था. जब आपने मुझे काम दिया था, तब हम 10 नंबरी थे अब दूसरे टर्म में हम 5वें नंबर की इकोनॉमी में है. तीसरे टर्म में 3rd नंबर पर होगी भारत की इकोनॉमी और ये मोदी की गारंटी है.’ पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा, ‘मैं देशवासियों को ये भी विश्वास दिलाता हूं कि तीसरे टर्म में भारत और विकसित बनेगा और आप अपने सपने मेरे तीसरे कार्यकाल में पूरे होते देखेंगे.’

‘आज हम सपनों को साकार कर रहे हैं’
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कहा कि नए एयरपोर्ट, नए एक्सप्रेसवे, नए रेल मार्गों, नए पुलों और नए अस्पतालों के क्षेत्र में भारत के काम का पैमाना ‘वास्तव में अभूतपूर्व’ है. पीएम मोदी ने कहा, ‘आज हम सपनों को साकार कर रहे हैं… इस भारत मंडपम से हर भारतीय खुश है. भारत मंडपम भारत की क्षमता और नई ऊर्जा का प्रतीक है.’ उन्होंने इसके साथ ही कहा, ‘कोविड के कठिन समय में, हमारे श्रमजीवियों ने काम पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया. मैं आज उनसे मिला और मुझे उन्हें सम्मानित करने का अवसर मिला.’

पीएम मोदी ने कहा कि भारत मंडपम नाम के पीछे भगवान बसवेश्वर का ‘अनुभव मंडपम’ प्रेरणा है.