अपने देश में ही है शानदार ऑफबीट Beach, इस बार बना लीजिए घूमने का प्लान
भारत में ऐसे तमाम ऑफबीट बीच हैं, जहां हजारों की तादाद में लोग घूमने आते हैं. बीच एक ऐसी जगह है, जहां हर मौसम में लोग मस्ती करने आते हैं. आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे बीच के बारे में बताएंगे, जहां आप अगस्त में घूमने जा सकते हैं.
प्रोमेनेड बीच: पुड्डूचेरी का प्रोमेनेड बीच भी खासा लोकप्रिय है. यहां दिन और रात के समय लोगों की रौनक देखने को मिल जाएगी. यहां आप वॉटर एक्टिविटी का भी मजा ले सकते हैं.
राधा नगर बीच: अंडमान और निकोबार में राधा नगर बीच एशिया के सबसे बेहतरीन बीच में गिना जाता है. इस जगह की खूबसूरती दुनियाभर में फेमस है.
गोकर्ण: कर्नाटक का गोकर्ण बीच शानदार समुद्री तटों में से एक है. लोगों के बीच गोकर्ण फेमस डेस्टिनेशन है. यहां न सिर्फ भारतीय लोग बल्कि विदेशी सैलानी भी घूमने के लिए आते हैं.
अरम्बोल बीच: गोवा नाइट लाइफ और बीच डेस्टिनेशन के लिए फेमस है. यहां का अरम्बोल बीच हजारों की संख्या में सैलानी घूमने आते हैं. यहां लोग वॉटर स्पोर्ट्स का मजा उठाने आते हैं.