अमरोहा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया ताजिया, दो की मौत

By Tatkaal Khabar / 29-07-2023 03:26:53 am | 10466 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में कर्बला को जा रहा ताजिया बिजली के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसमें धमाका हो गया और ताजिया धू धू कर जलने लगा. ताजिया ले जा रहे तजियेदार लोग इसकी चपेट में आ गए. इस घटना में लगभग 52 लोग घायल हो गए हैं और 2 लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. कुछ घायलों को अमरोहा के जिला अस्पताल और कुछ गंभीर घायलों को मुरादाबाद के एक निजी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा अमरोहा के डिडौली थाना इलाके के पतेई खालसा गांव में हुआ है.

इस हादसे को लेकर अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि प्राथमिक जांच में ऐसी बात की आशंका है कि ताजिये के ऊपर लगे लाउडस्पीकर और ऊपर जा रही हाईटेंशन लाइन के बीच मैग्नेटिक फील्ड क्रिएट होने की वजह से यह हादसा हुआ है. अभी यह प्रारंभिक जांच में आशंका सामने आई है. विस्तृत जांच रिपोर्ट के बाद ही हादसे की वजह साफ हो पाएगी. इस घटना के तुरंत बाद मौके पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को भेजा गया और आग को बुझाते हुए घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

अभी तमाम आला अधिकारी पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर मौजूद हैं. घटना के समय कुछ देर के लिए लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी और अब गांव में मौके पर हालात पूरी तरह सामान्य हैं, घटना की जांच की जा रही है. जिलाधिकारी के मुताबिक ताजिया के ऊंचाई अधिक नहीं थी. परंपरागत तरीके से गाजी का जुलूस निकाला जा रहा था. हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई भी काफी ऊपर थी ऐसे में करंट कैसे नीचे उतरा इस जांच की जा रही है.