सीमा हैदर बनेंगी रॉ एजेंट, 'ए टेलर मर्डर स्टोरी' फिल्म में आ सकती हैं नजर
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर फिल्म में एक रॉ एजेंट के किरदार में नजर आ सकती हैं। फिल्म के निर्माता अमित जानी ने यह जानकारी मीडिया को दी।
अमित जानी मंगलवार को सीमा हैदर और उसके पति सचिन से मिले थे। फिल्म के डायरेक्ट भारत सिंह और जयंत सिन्हा ने सीमा हैदर का ऑडिशन भी लिया।
मुंबई में अमित जानी ने हाल ही में फिल्म प्रोडेक्शन हाउस बनाया है। अमित जानी उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया की हत्या पर 'ए टेलर मर्डर स्टोरी' के नाम से फिल्म बना रहे हैं।
'ए टेलर मर्डर स्टोरी' नवंबर में रीलिज होगी। मंगलवार को अमित जानी सीमा हैदर से मिलने उसके गांव रबूपुरा पहुंचे थे।
अमित जानी के अनुसार, टीम ने सीमा हैदर को रॉ एजेंट के किरदार के लिए चुना है। सीमा हैदर ने भी हामी भर दी है। जल्द ही सीमा हैदर को मुंबई बुलाया जाएगा।
दरअसल, पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते सीमा हैदर भारत आयी थी । सीमा ने कहा है कि जब तक उन्हें जांच एजेंसियों से क्लीनचिट नहीं मिल जाती, तब तक वह कोई भी कदम नहीं उठाएगी।
सोशल मीडिया पर एक पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव में भी सीमा को उतारने की बात चर्चा का विषय बनी हुई है। भाजपा की एक सहयोगी पार्टी आगामी चुनाव में सीमा को किसी स्थान से चुनाव लड़ाएगी। हालांकि इस बात पर किसी ने कोई ठोस जवाब नही दिया है।
वहीं, सीमा हैदर ने इस मामले में कहा कि अब जीवन के सभी निर्णय क्लीनचिट मिलने के बाद ही तय किये जाएंगे।