Friendship Day 2023: क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे? जानें इतिहास
Friendship Day 2023: कभी आपने सोचा है कि अगर इस दुनिया में दोस्ती का रिश्ता नहीं होता तो यह दुनिया कितनी अधूरी हो जाती? दोस्ती का रिश्ता भले ही खून का रिश्ता न हो लेकिन यह रिश्ता खून के रिश्ते से कम भी नहीं होता. किसी- किसी के लिए तो दोस्ती को रिश्ता हर रिश्ते से बढ़कर होता है. आपने भी अपनी जिंदगी में Friendship Day जरूर मनाया होगा लेकिन आपको यह नहीं पता होगा कि आखिर क्यों इस दिन को मनाया जाता है? हो सकता है कभी आपने इसके बारे में सोचा ही न हो.
Friendship Day असल में क्या है? इसका इतिहास क्या है? अक्सर इस बारे में पर लोगों को पूरी जानकारी नहीं होती. इसलिए friendship Day मनाने वाले लोगों के लिए तथा फ्रेंडशिप का महत्व जानने वाले हर इंसान के लिए आज का यह लेख काफी खास होने वाला है तो चलिए जानते हैं Friendship Day के बारे में –
फ्रेंडशिप डे क्या है? (What is Friendship Day?)
Friendship Day सभी दोस्तों के लिए काफी स्पेशल होता है. प्यार और भाईचारे के इस दिन को सभी दोस्त एक साथ होकर मनाते हैं और मिलकर सेलिब्रेट करते हैं. दुनियाभर में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस बार भारत में फ्रेंडशिप डे 6 अगस्त 2023 को रविवार के दिन मनाया जाएगा. भारत के अलावा बांग्लादेश, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया में भी फ्रेंडशिप डे इसी दिन मनाया जाएगा.
कैसे हुई Friendship Day की शुरुआत ? (Why we Celebrated Friendship Day)
वैसे तो friendship Day को लेकर कई कहानियां सुनने में मिलती हैं लेकिन सबसे विशेष कहानी सन् 1935 की है. जब अमेरिकी सरकार ने 1935 मेंअगस्त के पहले रविवार के दिन एक इंसान को मार दिया था. इस खबर को सुनकर होकर उसके दोस्त ने खुदकुशी कर ली. दोस्ती की ये मिसाल सबके सामने आने के बाद अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे रूप में मनाने का फैसला लिया. हमारे जीवन में दोस्त की अहमियत को समझाने के मकसद से इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है.
Friendship Day का उद्देश्य दोस्ती के महत्व का समझना है. दोस्ती कि भाव को जिंदा रखने के लिए यह दिन मनाया जाता है, साथ ही यह भी माना जाता है कि दुनिया के कई देशों में दोस्ती के माध्यम से खुशी और एकता के संदेश को फैलाने के समाधान के तौर पर यह दिन अस्तित्व में आया. दोस्ती का रिश्ता दुनिया के सबसे अनमोल रिश्तों में से एक है.