IND vs WI / टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया- देखें पालयिंग 11

By Tatkaal Khabar / 06-08-2023 03:19:31 am | 7204 Views | 0 Comments
#

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा। भारत ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी। कुलदीप यादव की जगह रवि बिश्नोई को टीम में जगह मिली है। गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम पर दोनों टीमें 4 साल बाद आमने-सामने होंगी। इससे पहले, साल 2019 में दोनों टीमें इस मैदान पर भिड़ी थीं। इस मुकाबले में भारत के पास 1-1 की बराबरी का मौका होगा। सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 4 रन से जीत मिली थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।