IND vs WI / वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया- देखें पालयिंग 11
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। यशस्वी जायसवाल को टी-20 की डेब्यू कैप दी गई है। वे इस मुकाबले से डेब्यू करेंगे। विंडीज की टीम 5 टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त पर है। भारत को सीरीज बचाने के लिए यह मैच किसी भी हाल में जीतना होगा। अगर भारत हारता है, तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 या उससे ज्यादा टी-20 मैचों की सीरीज पहली बार हारेगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल,यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज़, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।