Asia Cup 2023 / पाकिस्‍तानी का एशिया कप के लिया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की 2 साल बाद एंट्री

By Tatkaal Khabar / 09-08-2023 03:34:55 am | 9083 Views | 0 Comments
#

Asia Cup 2023: आईसीसी ने अब से कुछ ही देर पहले वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए बदले हुए शेड्यूल का ऐलान किया, जिसमें भारत बनाम पाकिस्‍तान मैच के अलावा कुल मिलाकर नौ मैचों की तारीखों में बदलाव किया गया है। इसके कुछ ही देर बाद पीसीबी की ओर से एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्‍तानी टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। हाल ही में पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान इंजमाम उल हक चीफ सेलेक्‍टर बने हैं, उन्‍होंने पहली बार पाकिस्‍तानी टीम का ऐलान किया है। खास बात ये है कि एशिया कप से पहले पाकिस्‍तान टीम अफगानिस्‍तान से भी तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, उसके लिए भी करीब करीब एक ही जैसी टीम रखी गई है। उम्‍मीद के अनुसार पाकिस्‍तान बाबर आजम के ही हाथ में इस बार भी टीम की कमान रखी गई है। पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 को खेला जाएगा, इसके बाद 24 तारीख को दूसरा और 24 सितंबर को तीसरा मैच खेला जाएगा। 

एशिया कप में बाबर आजम करेंगे पाकिस्‍तानी टीम की कप्‍तानी 
पीसीबी के चीफ सेलेक्‍टर इंजमाम उल हक ने बताया कि एशिया कप के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान और इमाम-उल-हक को मौका दिया गया है। वहीं मिडल आर्डर की जिम्‍मेदारी कप्‍तान बाबर आजम, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैय्यब ताहिर और सऊद शकील को जगह दी गई है। इस बीच ये भी साफ कर दिया गया है कि सऊद शकील केवल अफगानिस्‍तान के खिलाफ रहेंगे, वे एशिया कप के स्‍क्‍वाड में शामिल नहीं होंगे। वहीं विकेटकीपर के तौर पर मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद हारिस को जगह दी गई है। यानी सरफराज अहमद को एक बार फिर से टीम में जगह नहीं मिल सकी है। टीम में स्पिनर्स की जिम्‍मेदारी शादाब खान मोहम्मद नवाज और उसामा मीर को दी गई है। शादाब खान ही पाकिस्‍तानी टीम के उपकप्‍तान भी चुने गए हैं। फहीम अशरफ के तौर पर टीम में एक ऑलराउंडर भी है, उनकी करीब दो साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। तेज गेंदबाज के तौर पर हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी को टीम में रखा गया है।