उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट , इन जिलों में आज भारी से भारी बारिश की चेतावनी

By Tatkaal Khabar / 06-08-2023 03:25:47 am | 9766 Views | 0 Comments
#

 उत्तराखंड में मौसम फिलहाल बारिश वाला बन रहा है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है ।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार,रविवार को देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इन जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संम्भावना है। जबकि अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट है।

 मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी दी है कि नदी और नालों के किनारे रहने वाले सतर्क रहें। भूस्खलन की आशंका वाले संवेदनशील क्षेत्रों में भी लोगों को ऐसे स्थानों पर जाने से बचना चाहिए जहां भूस्खलन की आशंका हो। मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि 7 अगस्त तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा ।