Assam: असम में बहुविवाह पर लगेगी रोक! CM हिमंत बिस्व सरमा
Assam : असम में एक से ज्यादा शादी पर रोक लग सकती है. इसे लेकर राज्य सरकार द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति ने रविवार को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इसके बाद सीएम सरमा ने ट्वीट पर विशेषज्ञ समिति द्वारा रिपोर्ट सौंपने और उसके दस्तावेजों की तस्वीरें शेयर की हैं. हालांकि, समिति ने इस रिपोर्ट में क्या सिफारिश की है, इसे सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन मुख्यमंत्री ने यह जरूर बता दिया है कि बहुविवाह पर रोक से संबंधित कानून कब से लागू होगा?
जानें सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बयान
बहुविवाह पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि विशेषज्ञ समिति ने आज राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट दे दी है. कानून इस वित्तीय वर्ष के अंदर ही लागू हो जाएगा. हम इस रिपोर्ट को पढ़ने और चर्चा करने के लिए विधायकों को वक्त देना चाहते हैं. समिति ने अपनी रिपोर्ट में राज्य सरकार यह कानून बनाने के लिए सक्षम पाया है.
जानें विशेषज्ञ समिति के सदस्य ने रिपोर्ट के बारे में क्या कहा?
बहुविवाह पर असम सरकार द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति के सदस्य और वकील नेकिबुर जमान का कहना है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बहुविवाह को समाप्त करने को लेकर कानून बनाने के लिए राज्य विधानमंडल की विधायी क्षमता की जांच करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था. हमने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है और रिपोर्ट आज मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को सौंप दी है.