2024 इलेक्शन से पहले ही 'INDIA' में दरार? दिल्ली की सभी 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

By Tatkaal Khabar / 16-08-2023 03:23:57 am | 11556 Views | 0 Comments
#

लोकसभा चुनाव में एनडीए को टक्कर देने के लिए 26 विपक्षी दलों का बने 'INDIA' गठबंधन में दरार पड़ती नजर आ रही है. मुंबई में होने वाली इंडिया की आखिरी बैठक से पहले सीटों को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. कांग्रेस ने दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने के नेतृत्व बुधवार को पार्टी की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई. जिसमें राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात सीटों पर तैयारी करने और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने का फैसला किया गया.


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने आम आदमी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव में गठबंधन का फैसला पार्टी नेतृत्व पर छोड़ दिया, हालांकि पार्टी की राज्य इकाई के ज्यादातर नेताओं की राय गठबंधन के खिलाफ है. सूत्रों ने यह भी बताया कि मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने एकजुट होकर आगे बढ़ने और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दल हैं. कांग्रेस ने दिल्ली में सेवाओं से संबंधित विधेयक के मुद्दे पर पिछले दिनों संसद के मानसून सत्र में दोनों सदनों में आम आदमी पार्टी का समर्थन किया था, जबकि संदीप दीक्षित और अजय माकन जैसे कई नेताओं की राय इस मुद्दे पर अलग थी.
'दिल्ली के लोगों के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा'
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ कांग्रेस अलाकमान की बैठक में संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, पार्टी के दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार, वरिष्ठ नेता अजय माकन, जयप्रकाश अग्रवाल और कई अन्य नेता मौजूद थे. बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के साथ मंत्रणा हुई. दिल्ली प्रदेश का नवसंचार हमारी प्राथमिकता है, जिसमें सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की सहभागिता जरूरी है. हमने दिल्ली को समृद्ध और खुशहाल बनाया था और आगे भी दिल्ली के लोगों के लिए हमारा संघर्ष जारी है.’