Blood Sugar Control करने में इन 5 फलों के छिलके हैं फायदेमंद

By Tatkaal Khabar / 16-08-2023 03:49:25 am | 10177 Views | 0 Comments
#

ब्लड में शुगर लेवल बढ़ जाने पर डायबिटीज (Diabetes) की बीमारी हो जाती है. यह एक लाइलाज बीमारी है. डायबिटीज (Diabetes) होने पर व्यक्ति को थकान, धूंधला दिखना, वजट कम होना, भूख लगने जैसे कई लक्षण देखने को मिलते हैं. आप ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar) को कम करने के लिए कई चीजों को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. डायबिटीज (Diabetes) को कम करने के लिए कई प्रकार के फल बहुत ही फायदेमंद होते हैं. हालांकि कई फलों के छिलके (Fruit Peels For Diabetes) से भी आप ब्लड शुगर लेवल को कम कर सकते हैं. तो चलिए आपको इन फलों के बारे में बताते हैं जिसके छिलके (Fruit Peels For Diabetes) डायबिटीज में फायदेमंद होते हैं.


ब्लड शुगर को कम कर देंगे इन पांच फलों के छिलके (Fruit Peels For Control Blood Sugar Level)
आम का छिलका (Mango Peel For Control Blood Sugar Level)
आम मीठा फल होता है इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी ज्यादा होता है ऐसे में यह डायबिटीज मरीजों के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. हालांकिआम के छिलके का सेवन आपको ब्लड शुगर लेवल कम करने में मदद करता है.

सेब का छिलका (Apple Peel For Control Blood Sugar Level)Blood Sugar Control    5      Diabetes    Sanmarg
सेब खाने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है. डायबिटीज मरीजों के लिए सेब ही नहीं बल्कि सेब का छिलका भी फायदेमंद माना जाता है. यह टाइप 2 डायबिटीज के खतरे से बचाता है.

कीवी का छिलका (Kiwi Peel For Control Blood Sugar Level)Diabetes           5             TheHealthSitecom
कीवी का फल डायबिटीज मरीजों के लिए बहुत ही लाभकारी होता है लेकिन साथ ही इसके छिलके भी शुगर लेवल को कम करने में मदद करते हैं. इसमें विटामीन ई पाया जाता है शुगर लेवल बढ़ जाने पर कीवी का छिलका खा सकते हैं.

केले का छिलका (Banana Peel For Control Blood Sugar Level)
केले के छिलके का सेवन करना डायबिटीज मरीज के लिए फायदेमंद होता है. केले के छिलके में फाइबर समेत कई पोषक तत्व होते हैं जो शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं.

आड़ू का छिलका (Peach Peel For Control Blood Sugar Level)
आड़ू में कई प्रकार के पोषक तत्व होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं. आड़ू के छिलके का सेवन भी डायबिटीज मरीजों के लिए अच्छा होता है. इसके छिलके में कई प्रकार के गुण होते हैं इसमें विटामिन ए होता है.