Shobha Yatra: VHP का निर्णय , नूंह में 28 अगस्त को शोभा यात्रा, जिले में कल रात 12 बजे से 29 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू
हरियाणा के नूंह में दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा के बाद फिलहाल अब सब कुछ शांत हो गया है. लोग पहले की तरह जिंदगी जीना शुरू कर दिए हैं. लेकिन लगता है कि जिले में एक बार फिर से तनाव बढ़ सकता है. क्योंकि 28 अगस्त को हिंदू संगठनों की ओर से एक बार फिर शोभा यात्रा निकालने की घोषणा हुई है. नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा (Dhirendra Khadgata) ने बताया कि नूंह में फिर से ब्रज मंडल शोभा यात्रा निकालने को लेकर ऐलान किया है. उनके ऐलाने के बाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. खड़गटा ने कहा, "हमने यात्रा (ब्रज मंडल शोभा यात्रा) के आयोजन से इनकार कर दिया है. फिर भी, कुछ ने कहा है कि वे यात्रा का संचालन करेंगे. जिले में धारा 144 लागू करने के साथ ही 27 अगस्त की रात 12 बजे से 29 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.
बता दें कि नूंह हिंसा के बाद 13 अगस्त को पलवल जिले के पोंडरी गांव में हिंदू महापंचायत की गई थी. जिसमें फैसला लिया गया था कि शोभायात्रा का जलाभिषेक दोबारा 28 अगस्त को किया जाएगा. जिसके बाद कानून व्यवस्था को देखते हुए उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जिले में इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के साथ ही धारा 144 लागू किया