हल्के फैब्रिक वाले ये आउटफिट्स समर वैडिंग में करें ट्राई...
डेस्टिनेशन वैडिंग बैस्ट ऑप्शन है। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर आम व्यक्ति तक हर कोई समर सीजन में डेस्टिनेशन वैडिंग करना पसंद कर रहा हैं लेकिन अक्सर दिक्कत रहती है तो वैडिंग आउटफिट को लेकर। गर्मी में दुल्हन का सारा दिन हैवी फैब्रिक और इम्ब्रॉयडर्ड ड्रैस में बुरा हाल हो जाता है। एक तरफ गर्मी सताने लगती है तो दूसरी तरफ खुद को अनकंफर्टेबल महसूस होता रहता हैं। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि समर सीजन में डेस्टिनेशन वैडिंग के लिए अपनी ब्राइडल आउटफिट लाइट वेट और हल्के फैब्रिक वाली चुने, जिसमें आप खुद कंफर्टेबल और हल्का महसूस करे सकें।
इसलिए आपको हमेशा ब्राइडल ड्रैस की शॉपिंग करते समय इस बात पर खास ध्यान देना चाहिए, ताकि शादी वाले दिन आपको किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़ जाए आज हम आपको कुछ ऐसे ही लाइटवेट और फैब्रिक की आउटफिट्स दिखाएंगे, जो समर वैडिंग के लिए बिल्कुल परफैक्ट होगी और इसमें आप अपना स्टाइलिश ब्राइडल लुक भी दिखा पाएंगी।
जरूरी नहीं कि शादी वाले दिन ही आप इन आउटफिट्स को ट्राई करें। हम आपको ऐसे लाइटवेट फैब्रिक वाली ड्रैसेज दिखाएंगे, जिन्हें आप देर रात चल रही मेंहदी सेरेमनी या हल्दी फंक्शन पर पूरे स्टाइलिश के साथ वियर कर सकती हैं।