G20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली दुल्हन की तरह सजधज कर तैयार , सुरक्षा के कड़े इंतजाम
G20 Summit : भारत इस वक्त जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिध इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे. मेहमानों के वेलकम के लिए दिल्ली दुल्हन की तरह सजधज कर तैयार है. राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस वक्त दिल्ली देखने लायक है. इसे लेकर कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था से लेकर सजावट दिखाई दे रही है.
G-20 शिखर सम्मेलन से पहले सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने मोबाइल पुलिस स्टेशन लॉन्च किया.
G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के लिए भारत मंडपम के पास भैरों रोड पर भारतीय संगीत वाद्ययंत्र को दर्शाती हुई मूर्तियां रखी गई हैं. G-20 शिखर सम्मेलन 9-10 सिंतबर को होगा.
G-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली गेट के पास कोणार्क सूर्य मंदिर, महात्मा गांधी और चरखा के कटआउट लगाए गए हैं.
आपको बता दें कि दिल्ली में 9-10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा. इसे लेकर राजधानी में 3 दिन के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित है. दफ्तर, बैंक समेत कई चीजें तीन दिनों तक बंद रहेंगी.