नई दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन मानव-केंद्रित और समावेशी विकास का एक नया मार्ग तैयार करेगा : प्रधानमंत्री

By Tatkaal Khabar / 09-09-2023 05:53:24 am | 12659 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी 20 सम्मेलन का आज नई दिल्ली में उद्घाटन करते हुए विश्व का आह्वान किया कि हम एक परिवार के तहत मानव कल्याण के लिए एकजुट होकर कम करें इसमें सबसे ज्यादा जरूरी खाद्य सुरक्षा ऊर्जा और जल सुरक्षा है उन्होंने कहा आज आवश्यकता इस बात की है की मानवता की सुरक्षा के लिए हमें आतंकवाद से एकजुट होकर लड़ना होगा और विश्व की चुनौतियों का सामना करने के लिए सभी देशों को एक साथ आना होगा प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया की विश्व की चुनौतियों से निपटने के लिए सबको एक मंच पर ही आना होगा और मुद्दों पर सहमति बनाते हुए विश्व कल्याण के लिए काम करना होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को याद कराया की भारत प्राचीन समय से यह संदेश देता रहा है कि मानव कल्याण सर्वोपरि धर्म है जरूर इस बात की है कि अब सभी देश एक साथ होकर इसके लिए कम करें दिल्ली में आयोजित हो रहे भारत मंडपम में G20 सम्मेलन के तहत 9 देश के राष्ट्र अध्यक्ष और गरीब 19 देश के आमंत्रित सदस्य हिस्सा ले रहे हैं इसमें अमेरिका ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश इंग्लैंड जर्मनी रूस चीन फ्रांस यूरोपीय संघ प्रमुख है इनमें से भारत कई देशों के साथ द्विपक्षीयवार्ता कर भविष्य में विकास के नए मानदंड गढ़ेगा