हेमा मालिनी है रेडी फिल्मों में कमबैक करने के लिए ,लेकिन उनकी है ये शर्त!

By Tatkaal Khabar / 09-09-2023 04:13:49 am | 4822 Views | 0 Comments
#

हेमा मालिनी बॉलीवुड की सबसे सुंदर और सुपरहिट अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। हेमा मालिनी ने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। पिछले कुछ समय से वह राजनीति में भी सक्रिय रही हैं। वहीं फिल्मों की बात करें तो पिछले कुछ समय से वह किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। वह आखिरी बार वर्ष 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'शिमला' में नजर आई थीं। इसके बाद वह बड़े पर्दे पर नजर नहीं आईं। हाल ही उनसे जब फिल्मों में कमबैक करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह फिल्मों में कमबैक करने को तैयार हैं लेकिन उन्होंने एक शर्त भी रख दी।

कमबैक के लिए हेमा की शर्त
बता दें कि हेमा मालिनी के साथ की एक्ट्रेसेस जैसे शर्मिला टैगोर और जया बच्चन ने हाल ही में वापसी की है और दोनों के ही प्रोजेक्ट्स हिट रहे। वहीं जब हेमा मालिनी से पूछा गया कि क्या वह भी उन एक्ट्रेसेस की तरह वापसी करने के बारे में सोच रही हैं। इस पर हेमा ने पीटीआई से बात करते हुए कहा,'मैं फिल्मों में काम जरूर करना चाहूंगी, लेकिन अच्छा रोल होना चाहिए। अगर मुझे अच्छे रोल मिलते हैं तो क्यों नहीं मैं करूंगी? मैं सभी प्रोड्यूसर्स से कहना चाहूंगी कि आप आइए आगे और मुझे साइन कीजिए। मैं हूं अवेलेबल।'

शर्मिला टैगोर और जया बच्चन ने भी किया कमबैक
बता दें कि शर्मिला टैगोर ने 13 साल बाद डिज्नी प्लस हॉटस्टार की फिल्म 'गुलमोहर' से वापसी की, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं जया बच्चन भी एक ब्रेक के बाद फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आईं जो इस साल की हिट फिल्मों में से एक है।

गदर 2 और पठान पर बोलीं...
हेमा ने इसके अलावा हिंदी फिल्मों को वापस दर्शकों द्वारा पसंद किए जाने पर भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, 'दर्शक फिल्मों को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म तो टाइम पास है। फिल्में बड़े पर्दे पर अलग होती हैं जिनकी हमें आदत है। तो ये ओटीटी और वेब सीरीज टाइम पास के लिए सही है। यही वजह है कि गदर 2 और पठान जब बड़े पर्दे पर आई तो हिट हो गईं। लोगों को बड़ी स्क्रीन पसंद है जो छोटी स्क्रीन से अलग और बेहतर है।