दाती महाराज समर्थक दे रहे गवाह को धमकी, पुलिस केस दर्ज..

By Tatkaal Khabar / 29-06-2018 03:38:48 am | 21862 Views | 0 Comments
#

 ज्योतिषाचार्य और धर्मगुरु दाती महाराज के समर्थक अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. दाती महाराज पर अपनी ही एक शिष्या से रेप के केस में एक गवाह ने आरोप लगाया है कि उसे दाती महाराज के समर्थक धमकियां दे रहे हैं. इस संबंध में पीड़ित गवाह ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है दाती महाराज पर रेप का केस दर्ज होने के बाद पूरे मामले में अहम किरदार बनकर उभरे सचिन जैन ने दाती महाराज पर अपने समर्थकों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. बता दें कि रेप का आरोप लगने के बाद पुलिस के सामने पेश होने से पहले ही दाती महाराज मीडिया में इसे अपने कुछ पूर्व समर्थकों की साजिश बताते रहे हैं दाती महाराज ने अपने तीन पूर्व समर्थकों पर अपने खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था, उनमें सचिन का नाम भी शामिल था. अब सचिन जैन ने दाती महाराज पर अपने समर्थकों द्वारा धमकाने का आरोप लगा दिया है
Image result for

 सचिन जैन ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा कि 23 जून को वह अपने परिवार के साथ सोहना से लौट रहे थे. रात करीब 11.30 बजे रास्ते में एक एसयूवी में सवार छह लोगों ने उनकी कार को रोक लिया. सचिन जैन ने बताया कि एसयूवी सवार अपनी कार से उतरकर उनकी कार के पास आए और बंदूक सटाकर उन्हें कार से बाहर निकलने के लिए कहने लगे.