एशिया कप 2023:एशिया कप :अभी तक ये एशिया हुआ अपना ,जीत का सहरा सिराज के सर

By Tatkaal Khabar / 17-09-2023 12:49:38 pm | 9452 Views | 0 Comments
#

भारत ने श्रीलंका पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए एशिया कप अपने नाम कर लिया है। भारत ने श्री लंका पर 10 विकेट से जीत दर्ज की है।

मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 50 रन पर आल आउट हो गई.आपको बता दे वनडे क्रिकेट में श्रीलंका का यह दूसरा सबसे कम स्कोर है. सिराज के तूफान में श्रीलंका की टीम नहीं टीक पाई.

सिराज ने एक ओवर में ही चार बल्लेबाजों को आउट करके शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके। श्रीलंका के केवल दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके और भारत को जीत के लिए केवल 51 रन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, अब ये देखना होगा की भारत ये लक्ष्य कितने समय में पूरा कर लेता है.