Asian Games 2023 / ऐतिहासिक मैच में मांधना की कप्तानी और जानिए मलेशिया के खिलाफ भारत की प्लेइंग-11

By Tatkaal Khabar / 21-09-2023 04:18:34 am | 6504 Views | 0 Comments
#

Asian Games 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज इतिहास रचने जा रही है. टीम इंडिया एशियन गेम्स-2023 में गुरुवार को आज अपना पहला मैच खेलने जा रही है. चीन के होंगझाऊ में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट पहली बार हिस्सा ले रहा है. भारतीय महिला टीम का पहला मैच मलेशिया के खिलाफ है. लेकिन इस ऐतिहासिक मैच में टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर नहीं हैं. उनकी जगह स्मृति मांधना टीम की कप्तानी कर रही हैं. टीम इंडिया इन खेलों में सीधे क्वार्टर फाइनल खेल रही है. ये पहला क्वार्टर फाइनल है जिसमें मलेशिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तान चुनी गई हैं लेकिन वह शुरुआती दो मैच नहीं खेलेंगी क्योंकि आईसीसी ने उन्हें दो मैचों के लिए सस्पेंड किया है. हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश दौरे पर अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर की थी और स्टंप पर बल्ला मारा था. इसी कारण उन्हें सस्पेंड किया गया था.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: स्मृति मांधना (कप्तान), शेफली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मानी, राजेश्वर गायकवाड़
मलेशिया: विनफ्रेड डुराइसिंगम (कप्तान), एना हामिजाह, मास एलिसा, वान जूलिया (विकेटकीपर), माहिराह इजाती, एना नाजवा, वान नूर जुलाइका, नूर अरियाना नाट्स्या, एलिसा इलिसा, नूर दानिया सुहादा, निक नूर एटिला.