Ind Vs Aus Score: टीम इंडिया को लगा चौथा झटका, केएल राहुल भी लौटे पवेलियन

By Tatkaal Khabar / 27-09-2023 04:05:41 am | 7839 Views | 0 Comments
#

नई दिल्लीः India Vs Australia 3rd ODI LIVE Score: आज यानी 27 सितंबर को भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 352 रनों का स्कोर खड़ा किया है. अब देखना होगा भारतीय बल्लेबाज कैसे खेलते हैं.

22 सितंबर को हुआ था सीरीज का पहला मुकाबला
सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला गया था. उस मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से शानदार जीत मिली थी. इस दौरान भारत को ओर से ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. 

वहीं, सीरीज का दूसरा मैच 24 सितंबर को होलकर स्टेडियम में खेला गया था. इसमें भारत को 99 रनों से शानदार जीत मिली थी. मुकाबले में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार शतकीय पारी तो केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. 

सीरीज में 2-0 से आगे है भारत 
अभी तक खेले गए सीरीज के दोनों मैचों में टीम इंडिया का बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में जबरदस्त दबदबा रहा है. टीम इंडिया दोनों मैचों में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. वहीं, अगर आज के मैच में भारतीय टीम जीत जाती है, तो वह ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने में भारत कामयाब होगा. 

टीम इंडिया रचेगी इतिहास
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की टीम किसी भी कीमत पर भारत को क्लीन स्वीप करने देना नहीं चाहेगी. लिहाजा आज का मुकाबला काफी शानदार और जानदार होने वाला है. बता दें कि अगर आज के मैच में भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है, तो यह क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा जब टीम इंडिया 2 या उससे ज्यादा मैचों की किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करेगी. साल 1984 के बाद से अभी तक टीम इंडिया ने कभी भी 2 या उससे ज्यादा मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप नहीं किया है.