सरकार मनाएगी जश्न जीएसटी का एक साल पूरा होने का

By Tatkaal Khabar / 30-06-2018 03:57:57 am | 13937 Views | 0 Comments
#

देश में माल एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने की पहली वर्षगांठ पर रविवार को ‘जीएसटी दिवस’ मनाया जाएगा। इसने भारतीय कराधान क्षेत्र में अप्रत्याशित सुधारों के प्रति करदाताओं के उत्साह और भागीदारी का पूरी दुनिया में एक बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया है।

वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि सरकार एक जुलाई 2018 को ‘जीएसटी दिवस’ मनाएगी। देश में पिछले साल एक जुलाई को जीएसटी लागू किया गया था। संसद के केन्द्रीय कक्ष में 30 जून और एक जुलाई 2017 की मध्यरात्रि को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की उपस्थिति में जीएसटी को देश में लागू किया गया।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि ‘केन्द्रीय रेल, कोयला, वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री पीयूष गोयल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे जबकि वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला भी इस अवसर पर उपस्थित होंगे।’