CM धामी ने पिथौरागढ़ में लिया PM मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 अक्तूबर को उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पएम मोदी आदि कैलाश, पार्वती कुंड और जागेश्वर जाएंगे।
पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने सीएम धामी मंगलवार को पिथौरागढ़ पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर पिथौरागढ़ पहुंच कर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने नैनी सैनी एयरपोर्ट पर वायुयान लैंडिंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया! इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा स्थल पिथौरागढ़ स्थित एसएस वल्दिया स्पोटर्स स्टेडियम में मंच व्यवस्था, सीटिंग अरेंजमेंट,साउंड व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, टेण्ट, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं त्रुटि रहित करने सहित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी का मौका है कि पीएम उत्तराखंड आ रहे हैं। धामी ने कहा कि पीएम मोदी पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलाश, पार्वती कुंड और जागेश्वर का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी पिथौरागढ़ में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी के इस उत्तराखंड दौरे से उत्तराखंड में पर्यटन को पंख लगेंगे।