PM Modi Uttarakhand Visit : पिथौरागढ़ पहुंचे पीएम मोदी, पार्वती कुंड और आदि कैलाश में पारंपरिक और विधिपूर्वक की पूजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्वती कुंड और आदि कैलाश में पारंपरिक और विधिपूर्वक आदि कैलाश एवं पर्वती कुंड में पूजन अर्चन किया इस दौरान उन्होंने विश्व शांति के साथ विश्व कल्याण की प्रभु से कामना की उन्होंने विधिवत शंख बजाया और घंटा घड़ियाल वादनके बीच वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन किया किया प्रधानमंत्री पारंपरिक पहाड़ी पोशाक में नजर आए नरेंद्र मोदी का आदि कैलाश पूजन प्रधानमंत्री ने अपने पूजन में भगवान शिव और पार्वती को डमरूनाद और आरती समर्पण के साथ घंटनाद समर्पित किया किया इस दौरान उन्होंने कैलाश पर्वत की तरफ दोनों हाथ जोड़कर नमन करने के साथ-साथ ध्यान लगाए और दसों दिशाओं और पूर्ण ब्रह्मांड का हाथ जोड़कर नमन किया और इसके बाद दोनों हाथ उठाकर देवा दी देव महादेव से कहा तेरा तुझको अर्पण हम शरणागत शरणागत है इस मौके पर उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे नरेंद्र मोदी का भगवान शंकर को समर्पण पहले से ही रहा है क्योंकि देवाधिदेव महादेव सत्यम शिवम सुंदरम का प्रतिरूप है या यूं कहें यह सब उन्हीं में समाहित है जिसका सबसे सुंदर रूप प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ एवं एवं महाकाल उज्जैन और केदारनाथ के पुनर्निर्माण से पूरी दुनिया को दिया है प्रधानमंत्री की शिव सेवा जग जाहिर है इस पूजा के मतलब इसलिए भी हैं क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव में जीत के लिए प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में पूजन किया था और इस बार भी उन्होंने मौजूदा विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी बागडोर महादेव के हाथों में सौंप दी है प्रधानमंत्री आध्यात्मिक होने के साथ-साथ दुनिया को यह संदेश भी देते हैं की धर्म पर चलने से ही वास्तविक समाज का निर्माण होता है और विश्व कल्याण भी यही से होता है प्रखर प्रकाश मिश्रा