FIFA World Cup 2018:ब्राजील और मेक्सिको
फीफा विश्व कप में पांच बार की विश्व चैंपियन ब्राजील और मेकिस्को के बीच प्रीक्वार्टर फाइनल का मुकाबला सामरा एरीना स्टेडियम में खेला जा रहा है। छठी बार विश्व कप जीतने का लक्ष्य लेकर उतरी ब्राजील की टीम इस विश्व कप में धीमी शुरुआत के बाद लय में दिखाई दे रही है।वहीं, लगातार सातवां विश्व कप खेल रही मैक्सिको की टीम और पांच बार की विश्व विजेता के बीच आज का मुकाबला टक्कर का होने वाला है। मैक्सिको ने पहले ही मैच में गत चैंपियन जर्मनी को पराजित किया था। दक्षिण कोरिया के खिलाफ भी टीम जीतने में सफल रही जबकि स्वीडन के हाथों हार के बाद उसे ग्रुप एफ में दूसरे स्थान पर रहना पड़ा था।
वहीं, लैटिन अमेरिकी टीम इससे पहले छह बार दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ सकी है। इस बार उसकी हसरत कम से कम पांचवां मैच खेलने यानी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की है।ब्राजीलः एलिसन, फगनेर, थियागो सिल्वा, मिरांडा, फिलिप लुइस, पॉलिन्हो, कैसीमेरो, विलियन, कोटिन्हों, नेमार, गेब्रियल जेसस।मेक्सिको: ओचोआ, अल्वारेज, अयला, साल्सेडो, गैलार्डो, हेरेरा, मार्केज, गार्डडो, वेला, हर्नान्डेज, लोजानो।