IND vs SA : वर्ल्ड कप में लगातार 8वां विजयरथ पर सवार टीम इंडिया, 283 रन से अफ्रीका को हराया
IND vs SA : वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने विजयरथ को ईडेन-गार्डेन्स में भी आगे बढ़ाया और एक शानदार जीत अपने नाम की. मुकाबले में पहले भारतीय बल्लेबाजों ने 327 रन का टारगेट सेट किया. मगर, जवाब में अफ्रीकी टीम सिर्फ 83 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई. नतीजन, भारत ने एक बार फिर वर्ल्ड कप में जीत अपने नाम की और अफ्रीकी टीम को 243 रन से हार का स्वाद चखाया.
83 पर ही सिमट गई अफ्रीकी टीम
भारत के दिए 327 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. टीम के 4 ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू सके और बाकी के 6 खिलाड़ी तो सिंगल डिजिट स्कोर पर ही आउट हो गए. साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे बड़ी पारी मार्को जानसन ने 14 रनों की खेली. इसके बाद रासी वान डेर दुसेन 13 रन पर आउट हुए. इसके अलावा टेम्बा बावुमा और डेविड मिलर 11-11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस तरह पूरी अफ्रीकी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 83 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई.
रवींद्र जडेजा ने लिए 5 विकेट
एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. ईडेन-गार्डेन्स में टेबल टॉपर्स का मुकाबला था, जहां भारतीय गेंदबाजों के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज टिक ही नहीं सके. रविंद्र जडेजा ने अपने स्पेल के 9 ओवर फेंके, जिसमें 33 रन देकर 5 विकेट चटका लिए. इसके अलावा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज ने एक विकेट अपने खाते में दर्ज कराया.