सर्दियों में नहाते समय गुनगुने पानी में डाल लें ये पत्तियां, स्किन को होगा जबरदस्त फायदा, चमकने लगेगा चेहरा
सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में लोगों को त्वचा संबंधि कई परेशानियां होती हैं। त्वचा में रुखापन आ जाता है। इसके लिए लोग बॉडी लोशन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हम आपको आज एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे सर्दियों में आपकी त्वचा में रुखापन नहीं आएगा और आपकी स्किन ग्लो भी करने लगेगी। दरअसल, सर्दियों के मौसम में नहाते समय आप गुनगुने पानी में अगर नीम की पत्तियां मिला लेंगे तो आपकी स्किन को बहुत लाभ होगा। बता दें कि आयुर्वेद में नीम को औषधि के रूप में रूपांतरित किया गया है। नीम स्किन की समस्याओं में भी फायदा पहुंचाता है। अगर आप गुनगुने पानी में नीम की पत्तियां डालकर नहाते हैं तो कई फायदे मिलते हैं। जानते हैं इनके बारे में।
गुनगुने पानी में डालें नीम की पत्तियां
बता दें कि नीम की पत्तियों में फैटी एसिड्स, लिमोनॉइड्स, विटामिन-ई, एंटीऑक्सीडेंट्स और कैल्शियम पाया जाता है। इसीलिए स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने का ये कारगर इलाज हो सकता है। इसके लिए आपको गुनगुने पानी में नीम की पत्तियां डालकर नहाना होगा। इससे स्किन प्रॉब्लम्स दूर होगी और मुहांसों की समस्या में भी ये रामबाण का काम करेगा।