उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर मिमिक्री विवाद पर कल्याण बनर्जी ने दी सफाई, कहा- किसी को ठेस पहुंचाना मेरा इरादा नहीं..

By Tatkaal Khabar / 20-12-2023 03:13:44 am | 2350 Views | 0 Comments
#

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने को लेकर TMC सांसद कल्याण बनर्जी पर लगातार सवाल उठाए जा रहे है. पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उपराष्ट्रपति धनखड़ अपमान करने वाले गंभीर दुर्व्यवहार को लेकर चिंता जताई है. टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी से जुड़े मिमिक्री विवाद पर कहा कि मेरा संसदीय दल इसका जवाब दे सकता है. वे निर्णय लेने के लिए पर्याप्त हैं.

मिमिक्री विवाद पर TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने सफाई देते हुए कहा “मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा कभी नहीं था. धनखड़ साहब मुझसे बहुत वरिष्ठ हैं. मुझे नहीं पता कि उन्होंने इसे अपने ऊपर क्यों लिया है, मेरा सवाल यह है कि अगर उन्होंने इसे अपने ऊपर ले लिया है, तो क्या वे राज्यसभा में इस तरह का व्यवहार करते हैं?”

संसद भवन के परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने पर पूरे देश में विपक्षी नेताओं का विरोध शुरू हो गया है। पीएम मोदी से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और कई अन्य नेताओं ने इस मामले में निराशा जताई है। मिमिक्री करने वाले तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी और उनका वीडियो बनाने वाले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सभी के निशाने पर हैं। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विपक्षी नेताओं पर बड़ा हमला बोला है।
ये विपक्ष के कुसंस्कारों को दर्शाता है- सीएम योगी
विपक्ष पर भड़कते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा- "संसद परिसर में माननीय उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के माननीय सभापति जगदीप धनखड़ जी के प्रति विपक्ष का असंसदीय, अशोभनीय और अक्षम्य आचरण अलोकतांत्रिक होने के साथ ही उनके कुसंस्कारों को भी दर्शाता है। संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों के प्रति अहंकार और विद्वेष से परिपूर्ण यह कृत्य अत्यंत ही शर्मनाक है। संसदीय गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले इस कृत्य की मैं घोर निंदा करता हूं।"

राहुल और कल्याण बनर्जी ने दी सफाई
उपराष्ट्रपति की मिमिक्री मामले में निशाने पर आने के बाद राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी ने सफाई जारी की है। कल्याण बनर्जी ने कहा कि मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा कभी नहीं था। धनकड़ साहब मुझसे बहुत वरिष्ठ हैं, मुझे नहीं पता कि उन्होंने इसे अपने ऊपर क्यों लिया है।  मेरा सवाल यह है कि अगर उन्होंने इसे अपने ऊपर ले लिया है, तो क्या वे राज्यसभा में इस तरह का व्यवहार करते हैं? वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया। मेरा वीडियो मेरे फोन पर है। मीडिया इसे दिखा रहा है, किसी ने कुछ नहीं कहा। हमारे 150 सांसदों को (सदन से) बाहर निकाल दिया गया है लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है। 

पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने भी बयान दिया
उपराष्ट्रपति धनखड़ के अपमान पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा-"जिस तरह से हमारे सम्मानित उपराष्ट्रपति को संसद परिसर में अपमानित किया गया, उसे देखकर मुझे निराशा हुई।